चैंपियनशिप में सिल्वर पदक लेकर लौटी स्नेहा का हुआ सम्मान

चैंपियनशिप में सिल्वर पदक लेकर लौटी स्नेहा का हुआ सम्मान

रुड़की। महाराष्ट्र में आयोजित की गई सीनियर वर्ल्ड कुराश चैंपियनशिप में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक जीतकर वापस लौटी महिला खिलाड़ी स्नेहा तडियाल लोहान का नगर निगम दफ्तर में जोरदार स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में 60 देशों के तकरीबन 600 प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी की थी।

बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में हाल में आयोजित की गई सीनियर वर्ल्ड कुराश चैंपियनशिप में सिल्वर पदक प्राप्त कर वापस लौटी स्नेहा तडियाल लोहान का नगर निगम स्थित कार्यालय में मेयर गौरव गोयल द्वारा सम्मान किया गया तथा चैंपियनशिप में पदक मिलने पर उत्तराखंड पुलिस के साथ ही अपने शहर व प्रदेश का नाम रोशन करने पर स्नेहा को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि लगन और मेहनत ही व्यक्ति को जीवन में ऊंचाइयों पर ले जाती है,जो इस युवा खिलाड़ी ने सिद्ध कर दिखाया है। सब इंस्पेक्टर के रूप में देहरादून में तैनात स्नेहा तडियाल लोहान ने बताया कि पुणे-महाराष्ट्र में हुई इस चौंपियनशिप में साठ देशों के लगभग छः सौ प्रतिभागी खिलाड़ी शामिल हुए।

Next Story
epmty
epmty
Top