ठंड से बचने को कंबलो में दुबके सांप- उल्लू आदि जानवरों ने जलाए हीटर
देहरादून। कोहरे के कोहराम के बीच ठंड का सितम लोगों को खून जमाने वाली सर्दी का इस कदर एहसास दिला रहा है कि काम धंधे के सिलसिले में भी लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है। ठंड से बचने को चिड़ियाघर के सांप कंबलों में दुबक गए हैं जबकि मछलियां गर्म पानी का मजा ले रही है। अन्य जानवर भी हीटर जलाकर अपनी जान बचाने में लगे हुए हैं।
दरअसल जनवरी महीने की ठंड जमीन से लेकर आसमान तक अपना कहर बरपा रही है। कोहरे की वजह से जहां दृश्यता अत्यधिक कम हो रही है वही कोहरे की वजह से सर्दी भी अपना सितम बरपा रही है। मनुष्य तो किसी तरह ठंड से अपना बचाव करने में लगा है लेकिन जानवरों को बचाने के लिए कृतिम उपाय किए जा रहे हैं। राजधानी के चिड़ियाघर में रह रहे सांप अब प्रबंधन की ओर से उपलब्ध कराये गये कबंलों में दुबक गए हैं। चिड़ियाघर में वन्य जीव एवं पक्षी ठंड से बचने के लिए प्रबंधन की ओर से उपलब्ध कराए गए कृतिम सहारो का आश्रय ले रहे हैं। चिड़ियाघर में न केवल कंबल और हीटर समेत अन्य तरीकों से सर्दी से वन्य जीव एवं पक्षियों को बचाया जा रहा है।