सांपों के जहर के तस्कर एल्विश ने गवाह को धमकाया- FIR का आदेश
गाजियाबाद। सांपों के जहर को सप्लाई किए जाने के मामले को लेकर चर्चित हुए ओटीटी बिग बॉस विनर एल्विश यादव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है । सांप तस्करी के मामले के गवाह को धमकाने को लेकर अदालत ने सांपों के जहर के सप्लायर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
जनपद की नंदग्राम पुलिस को अदालत की ओर से एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 3 की जज प्रतिभा ने यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके गैंग के खिलाफ नंदग्राम पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है।
एल्विस पर सांपों के जहर की तस्करी मामले के शिकायतकर्ता और मुख्य गवाह को धमकाने का आरोप है। पुलिस ने जब पीड़ित की शिकायत नहीं सुनी तो उसने कोर्ट का सहारा लिया।
अदालत की ओर से मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए जाने से अब एल्विश यादव की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ने लगी है।
उल्लेखनीय है कि नोएडा पुलिस 1 साल पहले भी सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में एल्विश को जेल भेज चुकी है।