सड़क पर पड़ा सांप करा गया ऐसा हादसा- संकट में पड़ गई 6 लोगों की जान
बागेश्वर। सड़क पर पड़ा सांप एक ऐसा हादसा करा गया है, जिसमें 6 लोगों की जान जाने से बाल बाल बच गई है। हादसे का शिकार हुए कार सवार सभी आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल कन्यालीकोट के रहने वाले 55 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद पुत्र जोगाराम अपनी कार में सवार होकर 13 वर्षीय सपना, 14 वर्षीय रीता पुत्री रामगोपाल, 16 वर्षीय काजल पुत्री राम प्रताप, 16 वर्षीय सपना पुत्री दीवान राम और 17 वर्षीय लक्ष्मी दयाल राम के साथ गौरी उड़ियार मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गए थे। पूजा अर्चना करने के बाद जब सभी लोग कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे तो बालीघाट के पास पहुंचते ही अचानक उनकी कार के सामने एक सांप आ गया, जिससे राजेंद्र प्रसाद बुरी तरह से हड़बड़ा गया और वह कार के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा।
परिणाम स्वरूप कार कपकोट मार्ग पर खाई के भीतर जा गिरी। आसपास के लोगों की ओर से डायल 112 पर दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में पड़े सभी लोगों को निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया। डॉक्टर डीपी शुक्ला का कहना है कि घायलों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। लेकिन फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है।