पुलिस का दबाव पडते ही लाखों का गांजा छोड़ भागे तस्कर- पुलिस ने..

पुलिस का दबाव पडते ही लाखों का गांजा छोड़ भागे तस्कर- पुलिस ने..

उमरिया। नशे के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस की सक्रियता और दबाव के चलते तस्कर गांजे की बोरी को सड़क किनारे खड़ी झाड़ियां में फेंककर भाग गए। पब्लिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांजे की बोरी को बरामद करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। बोरी के भीतर से बरामद हुए गांजे की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये होना बताई जा रही है।

नौरोजाबाद पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गईं कि ग्राम सस्तरा तिराहा के पहले एनएच-43 पर सड़क के किनारे झाड़ियों मे एक सफ़ेद कलर की बोरी पड़ी हुई है जिसमे मादक पदार्थ गाँजा होने की संभावना है।


मामले की गंभीरता को समझते हुए नौरोजाबाद नगर निरीक्षक अरुणा द्विवेदी अपनी टीम के साथ नियत स्थान पर पहुंची, और उन्होंने झाड़ियों के बीच पड़ी सफ़ेद बोरी को बाहर निकलवाया और उसकी जांच की तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गाँजा के 16 पैकट मिले। जिसको पुलिस के द्वारा जब्त कर नौरोजाबाद थाना लाया गया।

नौरोजाबाद नगर निरीक्षक अरुणा द्विवेदी ने मामले के संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा ग्राम सस्तरा मे लावारिस अवस्था में पड़ी बोरी मे 16 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गाँजा, जिसका वजन 8 किलो 620 ग्राम तथा उसकी कीमत लगभग एक लाख बीस हजार है, को जप्त किया गया है।

पुलिस द्वारा बरामद हुए गांजे को लेकर अज्ञात आरोपी के ऊपर अपराध क्रमांक 482/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस की कार्यवाही कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे नगर निरीक्षक अरुणा द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक दिनेश तिवारी, प्रधान आरक्षक संदीप पटेल, आरक्षक दामोदर तिवारी की अहम भूमिका रही।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास मध्यप्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top