राजधानी एक्सप्रेस के कोच से निकला धुआं- भीतर बैठे यात्रियों में हड़कंप

किशनगंज। राजधानी दिल्ली से चलकर डिब्रुगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस के कोच से अचानक धुआं निकलते हुए देखकर यात्रियों के भीतर बुरी तरह से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने अग्निशमन यंत्र से धुएं पर काबू पाया।
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी।
इसी दौरान एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर b-6 से अचानक धुआं निकलने लगा। रेलगाड़ी के नीचे से धुआं निकलते हुए देखकर भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, तुरंत मामले से रेल विभाग को अवगत कराया।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की सहायता से कोच से उठ रहे धुएं पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि ब्रेक में दिक्कत होने की वजह से कोच से यह धुआं उठा था। स्थिति सामान्य होने के बाद रेलगाड़ी को डिब्रूगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है।