साबरमती एक्सप्रेस के कोच से उठा धुआं- इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

साबरमती एक्सप्रेस के कोच से उठा धुआं- इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

दौसा। ट्रैक पर फर्राटा भरते हुए यात्रियों को लेकर दौड़ रही वाराणसी- लखनऊ साबरमती एक्सप्रेस के जनरल कोच के भीतर से जब अचानक धुआं उठने लगा तो चालक द्वारा तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। तकरीबन 15 मिनट तक रेलगाड़ी मौके पर खड़ी रही।

बुधवार को जयपुर- दिल्ली रेल मार्ग से होते हुए गुजर रही वाराणसी- लखनऊ साबरमती एक्सप्रेस में अचानक से धुआं उठने लगा। जिससे कोच में सवार यात्रियों में बुरी तरह से खलबली मच गई।

इसका पता लगते ही ड्राइवर द्वारा तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर भांगरी स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। जनरल कोच के नीचे से धुआं उठने से यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

ट्रेन के रुकने पर थोड़ी ही देर में सभी यात्री कोच से उतरकर नीचे खड़े हो गए। सूचना मिलने के बाद रेलवे की तकनीकी टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कोच में आई खराबी को दूर करने के बाद तकरीबन 15 मिनट के उपरांत उसके गंतव्य की ओर रवाना किया। बताया जा रहा है कि गर्मी के दिनों में लेदर चिपकने के मामले की वजह से कोच के नीचे से यह धुआं उठा था।

Next Story
epmty
epmty
Top