मोहर्रम के जुलूस में लगे नारे - हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन....
अमेठी। मोहर्रम के जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाते हुए माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। मोहर्रम के जुलूस में बुलंद किए गए हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन या हुसैन कहना होगा, के मामले के बाद सक्रिय हुई पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
दरअसल मोहर्रम के मौके पर अमेठी में शिया समुदाय के लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस में शामिल हुए युवाओं एवं किशोरों ने आपत्तिजनक नारे लगाते हुए माहौल बिगाड़ने का हर संभव प्रयास किया है।
मोहर्रम का जुलूस जिस समय मुसाफिरखाना कोतवाली गेट पर पहुंचा तो जुलूस में शामिल हुए युवाओं ने आपत्तिजनक नारे बुलंद कर दिए। युवाओं का कहना था कि हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन या हुसैन कहना ही होगा। जुलूस में लगाए गए आपत्तिजनक नारे के मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जैसे ही आपत्तिजनक नारे लगाकर माहौल बिगड़ने की कोशिश का यह वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को मामले की जांच कार्यवाही के निर्देश दिए। जानकारी मिल रही है कि फिलहाल इस बाबत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।