मुख्तार अंसारी के जनाजे में नारेबाजी नोक झोक- बोली DM होगी कार्यवाही
गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाने के लिए की गई बेरिकेडिंग को तोड़ने और इस दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए नारेबाजी करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि पूरे मामले की वीडियो ग्राफी कराई गई है। जनाजे के दौरान नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर को मिट्टी देने को लेकर मुख्तार के भाई अफजाल और जिलाधिकारी के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई है।
शनिवार को जिस समय मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक करने के लिए ले जाया जा रहा था तो इस दौरान मुख्तार को अंतिम विदाई देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कब्रिस्तान में हर कोई मुख्तार को मिट्टी देना चाहता था। जबकि प्रशासन की कोशिश केवल मुख्तार के परिवार जनों एवं खास रिश्तेदारों को कब्रिस्तान के अंदर जाने देने की थी। इस दौरान कुछ समर्थकों को मिट्टी देने से रोके जाने पर मुख्तार के भाई एवं सांसद अफजाल अंसारी की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के साथ तीखी नोंक झोंक हुई। सांसद अफजाल अंसारी ने जिलाधिकारी से कहा कि यह आपकी कृपा नहीं है कि आप इस बात को तय करेंगे कि अमुक व्यक्ति ही मुख्तार को मिट्टी देंगे।
इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मैं डीएम हूं, आपने परमिशन नहीं ली है। हम कानूनी कार्यवाही करेंगे। इस पर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा आप चाहे कुछ भी हैं मिट्टी देने के लिए या अपने धार्मिक प्रयोजन के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं है।
जिलाधिकारी ने अफजल अंसारी को याद दिलाया कि गाजीपुर में धारा 144 लागू की गई है। इस पर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि धारा 144 में भी अंतिम संस्कार के लिए परमिशन नहीं लेनी होती है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जिन लोगों ने नारेबाजी की है, उन सब की वीडियो ग्राफी की गई है। उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।