झोपड़ी में लगी आग में जिंदा जला सोता परिवार- 5 बच्चों समेत छह की मौत

झोपड़ी में लगी आग में जिंदा जला सोता परिवार- 5 बच्चों समेत छह की मौत

कुशीनगर। झोपड़ी डालकर रह रहे परिवार पर मौत ने झपट्टा मारते हुए एक ही झटके में परिवार के आधा दर्जन लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। झोपड़ी में लगी आग में जलकर भीतर सो रहे 5 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। हृदय विदारक हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गांव में पहुंचे और घटना की बाबत विस्तार से जानकारी ली। पुलिस ने आग में जलकर मरे सभी 6 लोगों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

कुशीनगर जनपद की रामकोला नगर पंचायत के उर्दहा वार्ड नंबर दो बापू नगर में रहने वाला नवमी झोपड़ी डालकर अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर रहा था। 38 वर्षीय पत्नी संगीता, 10 वर्षीय बेटी अंकिता, 8 वर्षीय लक्ष्मी, 3 वर्षीय रीता, 2 वर्षीय गीता और 1 साल के बेटे बाबू के साथ रहने वाले नवमी का 3 दिन से अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। पत्नी ने अपने मायके में फोन कर इसकी जानकारी दी तो वहां से संगीता को मायके आने का बुलावा आ गया।

पति नवमी ने जब पत्नी को मायके भेजने से इनकार कर दिया तो बुधवार की रात गुस्से में आई पत्नी ने खाना नहीं बनाया। पति ने दिन के बचे चावल नमक और प्याज के साथ मिलाकर बच्चों को खिला दिए और झोपड़ी के बाहर पेड़ के नीचे चटाई डालकर बच्चों के साथ सो गया।

आरोप है कि आधी रात के बाद उसकी पत्नी संगीता वहां पर आई और बच्चों को जगाकर एक-एक करके झोपड़ी के भीतर ले गई। इसके तकरीबन आधे घंटे के बाद झोपड़ी से आग की लपटें निकलने लगी। आग में झुलस रहे बच्चे मदद के लिए बुरी तरह चिल्ला रहे थे। भागकर वह जब झोपडी के अंदर पहुंचा। लेकिन अंदर से बांस का दरवाजा बंद मिला। इसी बीच आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। शोर-शराबा होने पर जुटे गांव के लोगों ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। गांव में पहुंची फायर ब्रिगेड जब तक आग बुझाने में सफल हुई उस समय तक 5 मासूम बच्चों के साथ उनकी मां की जलकर मौत हो चुकी थी बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया है कि झोपड़ी में आग लगने से महिला और उसके पांच मासूम बच्चों की मौत हो गई है। आग कैसे लगी? पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top