महाकुंभ से लौट रही स्लीपर बस में लगी आग- जिंदा जला युवक

फिरोजाबाद। प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ में संगम स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं को लेकर राजस्थान जा रही स्लीपर बस में लगी भीषण आग में जिंदा जलकर एक युवक की मौत हो गई है। घटना होते ही गाड़ी में सवार श्रद्धालुओं में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। किनारे रोकी गई बस से सवारिया तुरंत उतरकर नीचे खड़ी हो गई, जिससे वह सकुशल बच गए। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने हाईवे पर जल रही बस पर पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया है।
शनिवार को राजस्थान के नागौर के रहने वाले श्रद्धालु प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में संगम स्नान के बाद स्लीपर बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए नागौर जा रही यह स्लीपर बस जिस समय थाना मटसेना क्षेत्र में पहुंची तो उसी समय बस के अगले हिस्से से धुएं के साथ आग भी निकलने लगी।
चालक ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए आग लगी बस को सड़क किनारे रोका और उसमें सवार यात्रियों को तुरंत नीचे उतर जाने के लिए कहा। श्रद्धालुओं में मची चीख पुकार के बीच बस में सवार सभी यात्री फुर्ती दिखाते हुए बस से नीचे उतर गए। लेकिन 34 वर्षीय पवन शर्मा निवासी नागौर राजस्थान गाड़ी के भीतर फंसा रह गया। जिससे उसकी बस में लगी आग में जिंदा जलकर मौत हो गई।
स्लीपर बस में आग लगने की घटना की जानकारी पाकर मटसेना इंस्पेक्टर शिवकुमार चौहान और यूपीडा की टीम फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। इसी बीच फायर कर्मी भी आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए।
फायर कर्मियों ने जल रही बस पर पानी बरसाते हुए उसमें लगी आग पर काबू पाया। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर बस में सवार यात्रियों को दूसरी गाड़ियों के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर भिजवा दिया। एसपी सिटी ने घटना की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया है।