SKM की इमरजेंसी मीटिंग जारी- किसानों ने रोकी पठानकोट एक्सप्रेस

SKM की इमरजेंसी मीटिंग जारी- किसानों ने रोकी पठानकोट एक्सप्रेस

लुधियाना। शंभू बॉर्डर एवं खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक पर कब्जा देकर बैठे किसानों द्वारा दिल्ली पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को लुधियाना में रोका गया है। उधर संयुक्त किसान मोर्चा की इमरजेंसी बैठक अभी तक चल रही है।

बुधवार को पंजाब में शंभू बॉर्डर एवं खनौरी बॉर्डर पर किसानों की समस्याओं को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में 3 घंटे के लिए ट्रेन रोकने के लिए ट्रैक पर बैठे किसानों ने लुधियाना में दिल्ली पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोक दिया है।

ढंडारी कलां में रोकी गई रेलगाड़ी ट्रैक पर खड़ी हुई है। अमृतसर, जालंधर और होशियारपुर में किसानों द्वारा सबसे ज्यादा धरने दिए जा रहे हैं।

उधर खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की इमरजेंसी बैठक अभी तक जारी है। चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में चल रही मीटिंग के बाद डल्लेवाल के संघर्ष को समर्थन देने का ऐलान हो सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top