SKM का ऐलान- MSP गारंटी व कर्ज माफी को लेकर फिर शुरू होगा आंदोलन
नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से एक बार फिर से अपनी लंबित पड़ी मांगों की पूर्ति के लिए आंदोलन आरंभ करने का ऐलान किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा की प्रमुख मांगों में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसान कर्ज माफी शामिल है।
बृहस्पतिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बुलाई गई प्रेस वार्ता में कहा गया है कि सरकार द्वारा उनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है, जिसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा दोबारा से आंदोलन शुरू करने को मजबूर हुआ है।
उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और किसान कर्ज माफी जैसे मुद्दों को हल करते हुए इन्हें पूरी करने का आग्रह किया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा है कि वह अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को एक ज्ञापन सौंपेगा।
वर्ष 2020-21 के किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी आम सभा की बुधवार को हुई बैठक के एक दिन बाद आज बृहस्पतिवार को अपनी मांगों को लेकर दोबारा से आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है।