पाकिस्तान से आकर UP में रह रहे सोलह लोगों को मिली भारत की नागरिकता
रायबरेली। तकरीबन 30 साल पहले पाकिस्तान से निकलकर आए चार परिवारों को CAA के अंतर्गत भारत की नागरिकता दी गई है परिवार के सोलह लोगों को अब भारत की नागरिकता हासिल होने पर इन परिवारों ने खुशी जताई है।
पाकिस्तान से तकरीबन 30 साल पहले आकर रायबरेली में रह रहे चार परिवारों को CAA के अंतर्गत भारत की नागरिकता प्रदान की गई है। तकरीबन 30 साल पहले यह परिवार पाकिस्तान में रहकर किरयाना का कारोबार करते थे। लेकिन वहां पर गलत व्यवहार किए जाने के कारण यह परिवार वर्ष 1993- 94 के दौरान पाकिस्तान को छोड़कर भारत आ गए थे जिनमें बन्ना लाल, कुमार लाल, हरीश लाल और मुरली के परिवार शामिल थे।
30 साल से भारत में रहने के बावजूद इन लोगों को भारत की नागरिकता नहीं मिल पाई थी, जिसके चलते नागरिकता मांगने पर इन लोगों को रिफ्यूजी का प्रमाण पत्र सरकारों की ओर से दे दिया जाता था।
अब से तकरीबन 4 महीने पहले जब इन लोगों को CAA के अंतर्गत भारत की नागरिकता मिलने की जानकारी मिली तो चार परिवार के 16 लोगों ने CAA के अंतर्गत भारत की नागरिकता हासिल करने के लिए केंद्र सरकार के पास आवेदन कर दिया था।
केंद्र सरकार की ओर से कराई गई जांच के बाद अब इन परिवारों को भारत का नागरिक डिक्लेयर कर दिया गया है। रायबरेली के सत्य नगर में रह रहे इन परिवारों ने अब भारत की नागरिकता मिलने पर भारी खुशी जताई है।