चार मंजिला बिल्डिंग में लगी आग की चपेट में आकर छह लोगों की मौत

चार मंजिला बिल्डिंग में लगी आग की चपेट में आकर छह लोगों की मौत

नई दिल्ली। राजधानी के पीतमपुरा इलाके में चार मंजिला इमारत में लगी आग की चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए एक अन्य व्यक्ति को चिकित्सा के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में चार महिलाएं भी शामिल है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आठ गाड़ियों की मदद से घंटे की मशक्कत के बाद आज के ऊपर काबू पाया है।

शुक्रवार को दिल्ली फायर सर्विस के अफसर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की देर रात अग्नि शमन विभाग को राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में स्थित चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर आग लगने की जानकारी मिली थी। जिससे ऊपर की तीन मंजिलों तक धुएं ने अपना साम्राज्य व्याप्त कर लिया था।

सूचना मिलते ही आग बुझाने की आठ गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए सात लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला। इन सभी को तुरंत बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया गया।

लेकिन इलाज के दौरान हॉस्पिटल में 6 लोगों की मौत हो गई है जिनमें चार महिलाएं भी शामिल है। आग की चपेट में जाकर झुलसे एक व्यक्ति का अस्पताल में अभी उपचार जारी है। मरने वालों की उम्र 25 से 60 साल के बीच होना बताई जा रही है। घंटों की मशक्कत के बाद फायरफाइटर चार मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हो सके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top