पुलिस के हाथ से निकले हालात- सेना ने संभाला मोर्चा- कर्फ्यू किया लागू

पुलिस के हाथ से निकले हालात- सेना ने संभाला मोर्चा- कर्फ्यू किया लागू

नई दिल्ली। सरकारी नौकरियों में आरक्षण बहाली के सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेशों के खिलाफ सड़क पर पब्लिक द्वारा की जा रही हिंसा पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में हो रही हिंसा को काबू में करने के लिए सेना को तैनात करते हुए उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है।

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण बहाली के सुप्रीम कोर्ट की ओर जारी किए गए आदेशों के बाद शुरू हुई हिंसा पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के जनरल सेक्रेटरी ओबेदुल कादर की ओर से देर रात देश में कर्फ्यू लागू करने का ऐलान किया है।

पुलिस और सुरक्षा कर्मियों द्वारा शुक्रवार को की गई गोलीबारी में अभी तक 105 लोग मारे जा चुके हैं। बांग्लादेश में हो रही हिंसा की वजह से निरंतर बढ़ते जा रहे तनाव को देखते हुए वहां पर गए 405 भारतीय स्टूडेंट वापस अपने वतन लौट आए हैं।

आरक्षण के खिलाफ सड़कों पर उतरी भीड़ ने उस समय हालात और अधिक बिगाड़ दिए, जब प्रदर्शनकारी छात्रों ने शुक्रवार को नरसिंहगढ़ जिले में स्थित जेल पर धावा बोल दिया और सैकड़ो कैदियों को जेल से छुड़ाने के बाद उसमें आग लगा दी।

इससे पहले बृहस्पतिवार को हुए प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारी बीटीवी दफ्तर के कैंपस में घुस गए थे और 60 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।

epmty
epmty
Top