साथ बैठकर पी शराब- भाई ने बहन के प्रेमी का रेता गला- काट दिया....

बरेली। दोस्ती में की गई दगा की सजा देते हुए भाई ने बहन के प्रेमी का धारदार हथियार से गला रेत दिया और उसके प्राइवेट पार्ट को काटने के साथ पत्थरों से भी अटैक किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है।
बरेली पुलिस ने पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर के रहने वाले मुजम्मिल के दो हत्या रोपियो अरहान एवं गुड्डू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक मुजम्मिल का आरोपी अरहान की बहन से प्रेम संबंध चल रहा था। उसने कई बार उसे अपनी बहन से मिलने के लिए मना भी किया था। लेकिन जब मुजम्मिल नहीं माना तो अरहान ने अपने दोस्त गुड्डू के साथ मिलकर मुजम्मिल को ठिकाने की योजना बनाई।
जिसके चलते वह मुजम्मिल को जंगल में ले गए जहां तीनों ने साथ बैठकर शराब पी और कार में इधर-उधर घूमने के बाद हथियार से पहले मुजम्मिल का दोनों ने गला रेता और फिर उसके बाद मुजम्मिल के प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया।
हत्या के बाद दोनों मुजम्मिल की लाश को कार में रखकर बरेली ले गए और वहां इज्जत नगर इलाके में झाड़ियां में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर झाड़ियां में फेंकी गई मुजम्मिल की लाश को बरामद कर लिया है।