साहेब टॉयलेट में पानी नहीं है- ट्रेन की सीट पर रोक कर बैठा हूं...

नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान बंद की गई ट्रेन रेलवे अभी तक नहीं चला पाया है। पैसेंजर ट्रेनों के अभाव में यात्री महंगा किराया चुकाकर बसों में यात्रा कर रहे हैं। उधर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा यात्री जब टॉयलेट में पहुंचा तो उसमें पानी नहीं मिला। थक हारकर अपनी सीट पर आकर बैठे यात्री ने ट्विटर की मदद लेते हुए रेलवे को लिखा कि टॉयलेट में पानी नहीं है, अपनी सीट पर रोक कर बैठा हूं। यात्री के इस ट्वीट पर कई अन्य लोगों द्वारा भी रिट्वीट करते हुए चटपटे कमेंट किए गए।
दरअसल रेलवे ट्विटर पर काफी सक्रिय रहता है। यात्री भी रेलवे को अपनी शिकायत करने से किसी तरह का कोई संकोच नहीं करते हैं। लेकिन एक यात्री की ओर से ट्विटर के माध्यम से रेलवे को की गई शिकायत इस समय अच्छी खासी चर्चाएं बटोर रही है।
अरुण नामक एक व्यक्ति ने ट्रेन में सफर के दौरान रेलवे को ट्वीट करते हुए ऐसी शिकायत की है जिसकी बात सुनकर अब लोगों की हंसी छूट रही है। हालांकि रेलवे ने इस ट्वीट का जवाब भी दिया है और शायद उस यात्री की मदद भी की है। दरअसल ट्विटर पर लिखे ट्वीट में अरुण ने कहा है कि आज मैं पद्मावती एक्सप्रेस में सफर कर रहा हूं। ट्रेन के टॉयलेट में गया तो वहां पर पानी नहीं आ रहा है। थक हार कर मैं वापस अपनी सीट पर आ गया हूं। मैं सीट पर रोक कर बैठा हूं और रेलगाड़ी भी 2 घंटे की देरी से चल रही है।
अरुण की इस शिकायत पर कई अन्य लोगों द्वारा रिट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। किसी ने रेलवे हेड ऑफिस से तो किसी ने यूएन को उसकी समस्या दूर करने की अपील की है। हालांकि रेल सेवा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और यात्री से उसकी जानकारी मांगी है। एक अन्य ट्वीट में यात्री ने भारतीय रेल को धन्यवाद किया है। माना जा रहा है उसके अंतिम ट्वीट से यह कहा जा सकता है कि रेलवे ने उसकी मदद की है।