चाय की चुस्कियां सस्ती- मेहरबान हुई अमूल ने घटा दिए दूध के दाम

चाय की चुस्कियां सस्ती- मेहरबान हुई अमूल ने घटा दिए दूध के दाम

नई दिल्ली। देशवासियों पर मेहरबान हुई गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध के दाम घटा दिए हैं। कंपनी की ओर से एक रुपए प्रति लीटर की दर से दामों में कमी किए जाने का ऐलान किया गया है।

शुक्रवार को देश भर के लोगों को पहली बार दूध कंपनियों की ओर से एक बड़ी खुशखबरी सुनने को मिली है। देश भर में अमूल दूध के दाम₹1 प्रति लीटर सस्ते हो गए हैं।

शुक्रवार को गुजरात को कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश मिल्क की कीमत कंपनी की ओर से घटाई गई है।

एक रुपए प्रति लीटर कम की गई अमूल मिल्क की कीमते आज शुक्रवार 24 जनवरी से लागू कर दी गई है ।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल लोकसभा चुनाव के नतीजे जब 4 जून को आए थे तो उससे तीन दिन पहले ही अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। अमूल गोल्ड के दूध में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी किए जाने के साथ ही अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी इजाफा किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top