आग में धधक उठी सिंगर शान की बिल्डिंग- एक महिला बेहोश- नौ लोग निकाले..
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की 15 मंजिला बिल्डिंग के अपार्टमेंट में आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। बॉलीवुड सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी आग की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए बेहोश हुई महिला को बाहर निकाला। नौ अन्य लोग भी बिल्डिंग से बाहर निकाल कर फायर फाइटर द्वारा बचाए गए हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा वेस्ट एरिया में स्थित 15 मंजिला फॉर्चून एंक्लेव बिल्डिंग के छठे फ्लोर के फ्लैट में सोमवार की देर रात तकरीबन 1:00 बजे आग लग गई।
बिल्डिंग के भीतर से आग की लपटे एवं धुआं निकलते देख बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना को लेकर मची अफरा तफरी के बीच पुलिस और फायरफाइटर को मामले की जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की चार गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया।
बिल्डिंग में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला बेहोश मिली, जिसे निकाल कर फायर फाइटर ने भाभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
फायर फाइटर ने नौ अन्य लोग भी निकालकर सुरक्षित किये। तकरीबन ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है।