अव्यवस्थाओं के बीच खत्म हुआ सीकरी महामाया मेला- पानी शौचालय की..

मोदीनगर। रामनवमी पर्व के साथ ही सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर में लगाया गया चैत्र नवरात्र मेला भारी अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हो गया है। तकरीबन 8 दिन तक चले इस मेले में तकरीबन 20 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर देवी महामाया के दर्शन किया और प्रसाद चढ़ाया।
सोमवार को मोदीनगर थाना क्षेत्र के सीकरी खुर्द गांव में स्थित महामाया देवी मंदिर पर लगाया गया चैत्र नवरात्र मेला संपन्न हो गया है। आठ दिवसीय इस मेले में विभिन्न स्थानों से पहुंचे तकरीबन 20 लाख श्रद्धालुओं ने भारी अव्यवस्थाओं के बीच मंदिर पहुंचकर महामाया देवी के दर्शन किया और प्रसाद चढ़कर अपने घर परिवार में सुख शांति की मन्नत मांगी।

ग्रामीण पृष्ठभूमि के इस चैत्र नवरात्र नवरात्र महोत्सव मेले में रामनवमी के दिन सबसे अधिक भीड़ देखी गई। सवेरे 4:00 बजे मंदिर के कपाट खुल गए थे और अपराह्न 3:00 बजे तक लगातार 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही।
दर्शन पूजन के लिए मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को तकरीबन 2 घंटे से भी अधिक का समय लगा। मंदिर तक पहुंचाने के लिए वैसे तो चार रास्ते हैं लेकिन तकरीबन सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसके चलते श्रद्धालुओं में एक दूसरे से आगे निकलकर प्रसाद चढ़ाने की धक्का मुक्की मची रही।
प्रशासन की ओर से 2 किलोमीटर पहले पार्किंग की व्यवस्था की गई थी, जिसके चलते श्रद्धालुओं को पैदल चलकर मंदिर तक जाना पड़ा। इस दौरान बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं बच्चों को खासी परेशानियों के बीच से होकर गुजर कर अपना इम्तिहान देना पड़ा।
आठ दिवसीय इस मेले की मुख्य बात यह रही है कि नगर पालिका परिषद की ओर से रास्ते में कहीं भी पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसके चलते श्रद्धालुओं को दुकानों से महंगा पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ी। शौचालय के लिए भी लोगों को खेतों का सहारा लेना पड़ा।