हिस्ट्रीशीटर के घर दावत उड़ाने का साईड इफेक्ट- SSI व सिपाही सस्पेंड

हिस्ट्रीशीटर के घर दावत उड़ाने का साईड इफेक्ट- SSI व सिपाही सस्पेंड
  • whatsapp
  • Telegram

आजमगढ़। प्रकाश पर्व दीपावली के मौके पर हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंचते हुए उसके साथ दावत उड़ाकर फोटो खिंचवाना थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक और सिपाही को बुरी तरह से भारी पड़ गया है। मामला उजागर होने के बाद पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत दरोगा और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। अब दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।

दरअसल सोशल मीडिया पर इलाके के हिस्ट्रीशीटर के साथ की गई मुलाकात के दौरान शूट किए गए दरोगा और सिपाही के फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे थे। जिन्हें गंभीरपुर थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन चंद्र गुप्ता और कांस्टेबल शिवम सिंह का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में मंगरावा गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रशीद के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन चंद्र गुप्ता और कांस्टेबल शिवम सिंह की तस्वीर तेजी के साथ वायरल हो रही थी। जबकि हिस्ट्रीशीटर रशीद के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि दीपावली के दिन इलाके के भ्रमण पर निकले वरिष्ठ उप निरीक्षक और सिपाही ने मंगरावा से गुजरते समय हिस्ट्रीशीटर का आतिथ्य स्वीकार करते हुए उसके घर जाकर दावत उड़ाई और दोनों ने उसके साथ फोटो भी शूट करायें। राशिद ने जैसे ही यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली तो मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सीओ फूलपुर को मामले की जांच कर 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा था। सीओ की रिपोर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत अब वरिष्ठ उप निरीक्षक और सिपाही को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

इस मामले में एसपी ने बताया है कि जांच के दौरान दरोगा और सिपाही पर लगे आरोप सही पाए गए हैं। अब दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उधर वरिष्ठ उप निरीक्षक और सिपाही के खिलाफ सस्पेंशन की कार्यवाही होते ही हिस्ट्रीशीटर अंडर ग्राउंड हो गया है।

epmty
epmty
Top