सुशांत के सपनों को पूरा करेंगी श्वेता

सुशांत के सपनों को पूरा करेंगी श्वेता

मुंबई। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज 35वीं जयंती है। अगर आज वो जिंदा होते तो अपना 35 वां जन्मदिन मनाते। बीते साल एक्टर की मौत हो गई। इस घटना से पूरा देश हैरान रह गया था। आज उनको पूरा देश याद कर रहा है।

उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों भाई-बहन की हंसी देखने लायक है। दोनों ही बहुत खुश नजर आ रहे हैं। सुशांत के साथ बीते खूबसूरत लम्हों की तस्वीरें श्वेता ने पोस्ट करते हुए लिखा, लव यू भाई। तुम मेरे जीवन का एक हिस्सा हो और हमेशा रहोगे। साथ ही श्वेता ने बर्केली स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया में सुशांत के नाम से एक फंड भी शुरू किया है, जिससे जरूरतमंद स्टूडेंट्स की मदद की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए श्वेता ने लिखा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भाई के 35वें जन्मदिन पर भाई के एक सपने को पूरा करने की दिशा में कदम उठाया गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया (बर्केली) में 35000 डॉलर्स की राशि का सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड शुरू किया गया है।

हीफी



Next Story
epmty
epmty
Top