छापा पडते ही गिरें ओयो होटल के शटर- मौज मस्ती के वाले परेशान
मुजफ्फरनगर। उप जिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी तथा थाना प्रभारी नई मंडी की अगुवाई में शहर के ए टू जेड रोड पर खुले ओयो होटल पर पड़े छापे के बाद अब अन्य ओयो होटल के शटर धड़ाधड़ नीचे गिर गए हैं। पुलिस की छापामार कार्यवाही से बचने के लिए सभी संचालक अपने ओयो होटल बंद कर भूमिगत हो गए हैं। सोमवार को उप जिला अधिकारी सदर परमानंद झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नई मंडी हेमंत कुमार एवं नई मंडी कोतवाल बबलू वर्मा की अगवाई में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ए टू जेड रोड पर संचालित हो रहे ओयो होटल पर की गई छापामार कार्यवाही के बाद अब अन्य ओयो होटल संचालकों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।
ए टू जेड रोड पर खुले अन्य ओयो होटल संचालक अपनी दुकानों के शटर नीचे गिराकर भूमिगत हो गए हैं। पुलिस द्वारा ओयो होटल पर की गई इस छापामार कार्यवाही में 10 प्रेमी जोड़े होटल के भीतर से हिरासत में लिए गए थे। हालांकि सभी प्रेमी जोड़े बालिग होना पाए गए हैं जिसके चलते पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ करने के बाद सभी को थाने से चलता कर दिया गया है। परंतु ओयो होटल पर की गई छापामार कार्यवाही के बाद अन्य संचालकों द्वारा अपने शूटर गिरकर भूमिगत हो जाने को लेकर इलाके के लोगों ने खुशी जाहिर की है। इलाके के लोग लंबे समय से ओयो होटल के रूप में परोसी जा रही गंदगी को साफ किए जाने की इंतजार में थे।