खनोरी बॉर्डर पहुंचेगा शुभकरण का शव- होगा दिल्ली कूच का ऐलान

नई दिल्ली। पंजाब एवं हरियाणा के किसानों का दिल्ली कूच आंदोलन एक बार फिर से जोर पकड़ने जा रहा है। आंदोलनकारी किसान 21 साल के शुभकरण के शव को लेकर खनोरी बॉर्डर पहुंच रहे हैं। इसके बाद आज एक बार फिर से किसानों ने की ओर से दिल्ली कूच का ऐलान किया जा सकता है जिसे 25 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
बृहस्पतिवार को पंजाब एवं हरियाणा को जोड़ने वाला खनोरी बॉर्डर एक बार फिर से किसानों के आंदोलन का केंद्र बनने जा रहा है। खनोरी बॉर्डर पर आज आंदोलनकारी किसान पिछले दिनों हुई झड़प के दौरान मारे गए 21 साल के शुभकरण के शव को लेकर पहुंच रहे हैं। जहां एक बार फिर से दिल्ली कूच का ऐलान किया जा सकता है।
किसानों द्वारा शुभकरण का पोस्टमार्टम अभी तक नहीं होने दिया गया था, क्योंकि किसानों की डिमांड थी कि इस मामले में पहले दोषी अफसरों के खिलाफ मुकदमा कायम किया जाए। अब पंजाब पुलिस द्वारा इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बुधवार की देर रात शुभकरण का पोस्टमार्टम कराया गया था।