श्रद्धा- मरने से पहले महिला ने तिरुपति बालाजी के नाम किए इतने करोड़
नई दिल्ली। ईश्वर के प्रति श्रद्धा इंसान को दानवीर बना देती है, कुछ लोग अपने पास अकूत धन-दौलत होने के बाद भी ईश्वर के नाम पर कुछ भी दान करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं, जबकि कुछ लोग जीवन भर की कमाई भगवान के नाम कर देते है। इसी तरह से एक महिला ने मरने से पहले तिरुपति बालाजी मंदिर में 9.2 करोड़ रुपए की भारी-भरकम धनराशि दान कर दी।
दरअसल चेन्नई की रहने वाली 76 वर्षीय महिला डॉक्टर पर्वतम ने अपने जीते जी तिरुपति बालाजी मंदिर को 9 करोड 2 लाख रुपए की भारी भरकम धनराशि दान की थी। पिछले दिनों तिरुपति बालाजी मंदिर को करोड़ों की धनराशि दान करने वाली महिला का निधन हो गया। मरने से पहले महिला की ओर से लिखी गई वसीयत को जब निकालकर देखा गया तो उसमें तिरुपति बालाजी मंदिर के नाम 9.2 करोड़ रुपए की भारी भरकम धनराशि दान किए जाने की बात लिखी हुई मिली। महिला की ओर से भगवान से किए गए इस वादे को पूरा करने और महिला की आत्म शांति के लिए परिवार के लोगों ने 3.2 करोड रुपए के डिमांड ड्राफ्ट बनवाने के अलावा 60000000 रूपये की प्रॉपर्टी के अन्य कागजात मंदिर प्रबंधन कमेटी को ले जाकर थमा दिए हैं। उल्लेखनीय है तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भारी संख्या में चढ़ावा चढ़ाया जाता है। भगवान के अनेक भक्त ऐसे भी हैं जो तिरुपति बालाजी मंदिर में महंगे सोने एवं चांदी के जेवरात, हीरे व अन्य रत्न चुपचाप गुमनाम तरीके से दान कर आते हैं।