बच्चों के विवाद में चली गोलियां- राहगीर के सिर में लगी गोली- आरोपी फरार

मेरठ। बच्चों के बीच हुए विवाद ने बड़ों के भीतर संघर्ष का मुकम्मल इंतजाम कर दिया। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान चली गोली लगने से एक राहगीर घायल हो गया है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट और फायरिंग करने वाले मौके से फरार हो गए हैं।
महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला श्याम नगर में रहने वाले सलमान एवं इमरान के बीच दिन के उजाले में बच्चों की किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि मौके पर जमा हुए लोगों ने उस समय हस्तक्षेप करते हुए मामला शांत करा दिया था ।
आरोप है कि बृहस्पतिवार की देर रात सलमान अपने साथ जावेद, शाहरुख एवं सल्लू तथा एक अन्य को साथ लेकर इमरान के मकान पर पहुंचा। उस समय इमरान अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। मौके पर पहुंचे आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
इस दौरान आरोपियों द्वारा गोलियां चलाई जाने से घबराए इमरान किसी तरह से अपनी जान बचाकर घर के भीतर घुस गया। इस दौरान हमलावरों की ओर चलाई गई एक गोली आसपास खड़े राहगीर आलिम के सिर को छूती निकल गई, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए आलिम को एक निजी अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया है।
पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।