बिजली के बदले मिली गोली- प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग-1 मरा

बिजली के बदले मिली गोली- प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग-1 मरा

पटना। पर्याप्त बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई। गुस्साए ग्रामीण बिजली के दफ्तर में घुसकर पथराव करने लगे। इस बीच पुलिस प्रशासन द्वारा जब तोड़फोड़ कर रहे लोगों को खदेड़ा गया तो पुलिस के ऊपर पथराव किया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जब पुलिस द्वारा फायरिंग की गई तो एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

बुधवार को बिहार के कटिहार जनपद में बिजली की आपूर्ति की मांग को लेकर गांव वाले बिजली के दफ्तर पर पहुंचे थे। ग्रामीण नारेबाजी करते हुए जब प्रदर्शन कर रहे थे तो मौके पर पहुंची पुलिस के साथ गांव वालों की जोरदार झड़प हो गई। पुलिस की कार्यवाही से गुस्साए लोग बिजली के दफ्तर में घुसकर पथराव करने लगे। पुलिस द्वारा जब लोगों को खदेड़कर उन्हे दूर भगाने की कोशिश की गई तो पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया गया। इस बीच मामला बेकाबू होते देख पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फायरिंग करनी शुरू कर दी।


पुलिस की गोलियां चलते ही मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घायल हुए दो अन्य लोगों को बारसोई अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक घटनास्थल के लिए फोर्स के साथ रवाना हो गए हैं। इस बीच विपक्ष ने राज्य की नीतीश सरकार के ऊपर हमला बोल दिया है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि वह इस प्रकार की घटना की निंदा करती हैं। उन्होंने घटना की न्यायिक जांच की मांग उठाते हुए कहा है कि बिहार में इस समय अराजकता का माहौल है और हक की आवाज उठाने वालों पर सरकार या तो लाठियां बरसा रही है अथवा गोली चला रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top