टूटा शॉर्ट सर्किट का कहर- तीन दुकानों में लगी आग से 5 लाख का नुकसान

टूटा शॉर्ट सर्किट का कहर- तीन दुकानों में लगी आग से 5 लाख का नुकसान

सीतापुर। शाॅर्ट सर्किट की वजह से तीन दुकानों में लगी आग में तकरीबन 5 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस और फायर फाइटर्स ने कड़ी में मशक्कत के बाद दुकानों में लगी आग पर काबू पाया है।

जनपद सीतापुर के कोतवाली नगर इलाके में नमक मंडी में स्थित प्रतीक लखवानी की प्रतीक ट्रेडर्स में बीती देर रात तकरीबन 1:30 बजे धुआं उठते हुए देखकर स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दुकान मालिक को दी।

सूचना मिलते ही दुकान पर पहुंचे मलिक ने जब शटर खोला तो भीतर आग धधक रही थी। शटर खोलते ही बाहर की तरफ भागी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

आग बुझाने के दौरान पड़ोस की दो दुकानें भी बुरी तरह से धधक रही आग की चपेट में आ गई थी। दुकान स्वामियों ने बताया है कि उन्हें तकरीबन 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है

Next Story
epmty
epmty
Top