पानी के सैलाब में बह गई दुकानें- श्रद्धालुओं ने भागकर बचाई जान

पानी के सैलाब में बह गई दुकानें- श्रद्धालुओं ने भागकर बचाई जान

सहारनपुर। शिवालिक पहाड़ियों में हो रही भारी बारिश के बाद अचानक से शाकंभरी नदी में पानी का सैलाब आ गया। जिसके साथ दुकानदारों की दुकानें बह गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भागकर अपनी जान बचाई। बारिश के पानी ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप अख्तियार कर लिया। जिसके चलते पानी उतरने तक लोगों में भारी दहशत बनी रही।

शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर जनपद सहारनपुर के अलावा आसपास के जनपदों व कई पडौसी राज्यों के श्रद्धालु बेहट थाना क्षेत्र के शाकुंभरी सिद्ध पीठ में पूजा अर्चना और दर्शन के लिए पहुंचे थे। श्रद्धालु शाकुंभरी मंदिर में प्रसाद चढाने बाद इधर से उधर घूमते हुए पहाड़ी सौंदर्य का अवलोकन कर रहे थे। श्रद्धालुओं को लेकर सिद्ध पीठ गई बसें व अन्य वाहन भी पत्थरों के बीच खड़े हुए थे। इसी बीच शिवालिक पहाड़ियों में हो रही भारी वर्षा का पानी बहकर शाकंभरी नदी में आ गया। थोड़ी देर पहले तक बिन पानी दिखाई दे रही नदी एकदम से बरसाती पानी का सैलाब बन गई। तेज बहाव के साथ आए पानी के आगे दुकानदारों की कई दुकानें बह गई। पानी को अचानक आया देखकर श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई और उन्होंने भाग दौड़ कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचते हुए अपनी जान बचाई। उधर चालकों ने भी पानी को दूर से ही देखते हुए अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर खड़ा करना शुरू कर दिया। जब तक पानी का सैलाब आया, उससे पहले ही वाहन चालक अपनी गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर खड़ी कर चुके थे। उधर श्रद्धालुओं ने भी ऊंचे स्थानों पर पहुंचकर अपना ठिकाना तलाश कर लिया था। जब तक नदी में आया पानी कम नहीं हुआ उस समय तक श्रद्धालुओं के बीच पानी के सैलाब को लेकर दहशत बनी रही।





Next Story
epmty
epmty
Top