भारी बारिश की मार से बेहाल दुकानें बालगंगा में गिरी- गर्म कुंडों में..
टिहरी। लगातार हो रही भारी बारिश लोगों की जान लेने के साथ आर्थिक नुकसान भी पहुंचा रही है। भारी बारिश की मार से बेहाल हुई दुकानें देखते ही देखते बाल गंगा के भीतर समा गई है। यमुनोत्री मंदिर को जाने वाला पैदल पुल भी बारिश के पानी के साथ बह गया है।
शनिवार को उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश से यमुनोत्री धाम के दोनों गर्म कुंडों में पहाड़ों से तबाही के तौर पर बहकर आया मलबा भर गया है। भारी बारिश की वजह से मंदिर का दफ्तर और रसोई घर टूटने के अलावा मंदिर तक जाने वाला पैदल पुल भी बारिश के पानी के साथ बह गया है।
भारी मलबे और बोल्डर के गिरने से यमुनोत्री मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है। जानकी चट्टी- यमुनोत्री पैदल मार्ग पर राम मंदिर के निकट स्थित रजिस्ट्रेशन केंद्र बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
भारी बारिश के साथ आए मलबे की चपेट में आने से बचने को लोगों को मौके से इधर-उधर भाग कर अपनी जिंदगी सुरक्षित करने को मजबूर होना पड़ा है।