ग्राहकों को लेकर भिड़े दुकानदार- दुकान में घुसकर मारपीट- मची अफरा तफरी

कोटपूतली। ग्राहकों की आमद को लेकर पड़ोसी दुकानदारों की आपस में कहासुनी हो गई, जिसने बाद में मारपीट का रूप धारण कर लिया। पड़ोसी कॉस्मेटिक दुकानदार ने न्यू फैशन कलेक्शन की दुकान में घुसकर मारपीट करते हुए दुकानदार को जख्मी कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
कोटपूतली में पुरानी मंडी में राधे-राधे फैशन कलेक्शन की दुकान करने वाले इंद्राज सैनी के बराबर में कृष्ण कुमार की भी कॉस्मेटिक की दुकान है। आरोप है कि कॉस्मेटिक कारोबारी आए दिन ग्राहकों को बुलाने के नाम पर गाली गलौज करता है, इसका जब विरोध किया गया तो आरोपी दुकानदार कृष्ण कुमार ने अन्य दुकानदारों भूपेंद्र पुत्र भीखाराम, जीतू पुत्र भीकाराम तथा विकास पुत्र राम अवतार के साथ मिलकर उसकी दुकान में घुसते हुए उसके ऊपर हमला कर दिया, जिससे इंद्राज सैनी की आंख और नाक पर चोट आई है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थानेदार राजेश शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए कार्यवाही की जाएगी।