अजान के समय भजन बजा रहे दुकानदार पर बरसाए थप्पड़- FIR दर्ज

बेंगलुरु। अजान के दौरान भजन बजा रहे दुकानदार की कुछ लड़कों ने अच्छी खासी पिटाई कर दी। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मारपीट के आरोपी लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर दुकानदार की पिटाई एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे बेंगलुरु के सिद्धान्ना इलाके में स्थित एक मेडिकल स्टोर का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक दुकानदार रोजाना की तरह अपनी दुकान पर रखे म्यूजिक सिस्टम पर भजन बजा रहा था। आरोप है कि इस दौरान अजान भी हो रही थी, इसी दौरान उसकी दुकान पर पहुंचे कुछ लड़के दुकानदार के साथ बातचीत करने लगते हैं। फिर दुकानदार और लड़कों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है। इसी दौरान जब दुकानदार अपने मेडिकल स्टोर से निकलकर सड़क पर पहुंच जाता है तो लड़कों का झुंड आपस में मिलकर उसकी पिटाई कर देता है।
इस मामले में हालासुरू गेट थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल स्टोर कारोबारी के मुताबिक आरोपी लड़के पहले भी पैसे मांगने के लिए उसकी दुकान पर आया करते थे। लेकिन पैसे नहीं देने की वजह से पहले विवाद हुआ था। घटना के दिन हनुमान चालीसा बजाने को लेकर लड़कों ने आपत्ति जताई थी, इसके बाद जब बहस हुई तो पैसे नहीं देने का बदला लेने के लिए उन्होंने उसकी पिटाई कर दी।