रसगुल्ल उधार नहीं देने पर दुकान में तोड़फोड़- नकदी लूट दुकानदार को...
मेरठ। रसगुल्ले उधार नहीं देने पर ग्राहक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए गल्ले में रखी नकदी लूट ली और हाथ में पिस्तौल लेकर दुकान के मालिक को दौड़ा लिया। बाद में अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राहक ने दुकान मालिक पर ताबड़तोड़ गोलियां भी चला दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
बुधवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मदीना कॉलोनी में चार खंबा रोड पर हलवाई की दुकान करने वाले राशिद की दुकान पर समर कॉलोनी में रहने वाला समीर अपने दोस्त अनस के साथ उसकी दुकान पर रसगुल्ले लेने के लिए पहुंचा था। राशिद ने बगैर पैसे जब रसगुल्ले देने से इनकार कर दिया तो समीर और उसका साथी अनस दुकान मालिक रशीद के साथ गाली गलौज करते हुए रसगुल्ला उधर नहीं देने का अंजाम भुगत लेने की धमकी देते हुए चले गए। आरोप है कि तकरीबन 15 मिनट बाद आरोपी अपने साथियों समर, जीशान, जुबेर और एक अन्य महिला के साथ राशिद की दुकान पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। गल्ले में मौजूद 1500 रुपए भी तोड़फोड़ कर रहे आरोपियों ने लूट लिये।
इसी दौरान आरोपियों ने पिस्तौल निकालकर दुकान मालिक के साथ जमकर मारपीट कर दी। किसी तरह दुकान मालिक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान आरोपियों ने रशीद का पीछा करते हुए उसके ऊपर गोलियां भी चलाई। दुकान के मालिक राशिद ने एक मकान के भीतर घुसकर अपनी जान बचाई और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है। दुकानदार के साथ मारपीट में शामिल महिला अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि मदीना कॉलोनी में हवाई के साथ मारपीट किए जाने की जानकारी मिली थी। कुछ आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।