धूं धूंकर जली पटाखों से भरी दुकान- 14 लोगों की मौत- दुकानदार अरेस्ट

बेंगलुरु। पटाखों से भरी दुकान में आग लगने से इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई। अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर से उधर भागने लगे। मौके पर मचे तबाही के मंजर के बीच इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में घायल हुए दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है। दुकान मालिक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
बेंगलुरु के अनेकल तालुका के अटटीबेले में शनिवार की देर शाम को लगी पटाखे की दुकान में आग में जलकर मरने वालों की संख्या आज 14 हो गई है। हादसे में घायल हुए दो लोगों की मौत आज रविवार की सवेरे हुई है।
यह हादसा उस समय हुआ जब दशहरा और दीपावली पर बिक्री के लिए स्टोर किए जा रहे पटाखों में आग लग गई थी। जिस समय दुकान पर आई गाड़ी से पटाखों से भारी पेंटियां उतारकर दुकान में रखी जा रही थी तो उनमें अचानक से आग लग गई। रविवार को पुलिस ने पटाखों में लगी आग की इस घटना में 14 लोगों की मौत के चलते दुकान मालिक को हिरासत में ले लिया है।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज दोपहर के समय घटना स्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया है उन्होंने कहा है कि दुकान मालिक के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।