पालतू बिल्ली की मौत के सदमे में महिला ने किया ऐसा काम- मचा कोहराम

पालतू बिल्ली की मौत के सदमे में महिला ने किया ऐसा काम- मचा कोहराम

अमरोहा। पालतू बिल्ली की मौत के बाद बुरी तरह सदमे में आई महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अमरोहा के रहरा अड्डा पर रहने वाले गुलाब दास की 30 वर्षीय बेटी पूजा तकरीबन 8 साल पहले दिल्ली में हुई शादी के 2 साल बाद की पति से अलग होने के बाद अपने माता-पिता और छोटे भाइयों के साथ रह रही थी।

मकान की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में रहने वाली पूजा ने मोहल्ले में घूम रही बिल्ली के बच्चे को पकड़ने के बाद उसका पालन पोषण शुरू कर दिया था। पिछले एक महीने से बिल्ली की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते उसकी दवा भी कराई गई, लेकिन बृहस्पतिवार को बिल्ली की मौत हो गई।

पूजा को बिल्ली की मौत पर यकीन नहीं हो रहा था, जिसके चलते बिल्ली को दफनाने के बजाय वह तीन दिनों तक उसके साथ कमरे के भीतर ही रही। शनिवार की देर रात पूजा की मां गजरा देवी जब उसके कमरे में पहुंची तो पूजा की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी और मरी हुई बिल्ली वही उसके पास पड़ी हुई थी।

सूचना मिलते ही मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंखे पर झूल रहे महिला के शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया

Next Story
epmty
epmty
Top