कुत्ता पालने के शौकीनों को झटका- अगर पाला तो देना होगा..

कुत्ता पालने के शौकीनों को झटका- अगर पाला तो देना होगा..

सहारनपुर। आक्रामक नस्ल के कुत्तों द्वारा पड़ोसियों के ऊपर हमला करते हुए उन्हें घायल करने के लगातार हो रहे मामलों का संज्ञान लेते हुए सुरक्षा के बजाय सिंबल स्टेटस के लिए पाल जाने वाले पिटबुल एवं रॉटविलर जैसे कुत्तों के पालने पर रोक लगा दी गई है। अगर कोई शख्स ऐसे खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालना चाहता है तो पहले उसे शपथ पत्र देना होगा।

दरअसल खुद को हाई सोसाइटी का व्यक्ति समझने वाले लोगों में आजकल पिटबुल एवं रॉटविलर जैसे कुत्ते पालने का शौक तेजी के साथ बढ़ रहा है। आमतौर पर सुरक्षा के बजाय सिंबल स्टेटस के लिए पाल जाने वाले इन कुत्तों पर लोग भारी धनराशि भी खर्च करते हैं। परंतु लोगों का यह शौक उनके पड़ोसियों के लिए खतरा भी बनता जा रहा है।


पिछले कुछ महीनो के भीतर ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आक्रामक नस्ल के इन पालतू कुत्तों ने राह चलते लोग एवं बच्चों के ऊपर जानलेवा हमला किया है। इस तरह की घटनाओं को देखते हुए सहारनपुर प्रशासन की ओर से अब खतरनाक नस्ल के कुत्तों के पालने पर रोक लगाने का ऐलान किया गया है। प्रशासन के फैसले के चलते अब लोग पिटबुल रोटविलर जैसे खतरनाक प्रजाति के कुत्ते नहीं पाल सकेंगे।

अगर कोई व्यक्ति ऐसी खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालना चाहता है तो पहले उसे इस बात का शपथ पत्र देना होगा कि किस प्रयोजन के लिए वह कुत्ते को पाल रहा है। किसी भी नए व्यक्ति को खतरनाक प्रजाति के कुत्ते को पालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मौजूदा समय में जिन लोगों के पास पिटबुल और रॉटविलर जैसी खतरनाक प्रजाति के कुत्ते हैं, उन्हें प्रशासन के पास शपथ पत्र देना होगा इसके अलावा कुत्ता पालन का पंजीकरण शुल्क प्रशासन के पास जमा करना होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top