कांग्रेस को झटका-मणिपुर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा में शामिल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को करारा झटका देते हुए मणिपुर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद दास कोंथौजम को पार्टी में शामिल कर लिया है। इस मौके पर कोंथौजम ने कहा है कि अगले साल मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान मैं भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित रूप से काम करूंगा। छह बार के विधायक गोविंद दास कोंथौजम ने पार्टी की सदस्यता लेने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है।
रविवार को मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोविंदास कोंथौजम भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने हो गए हैं। उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर कोंथौजम ने कहा है कि अगले साल होने वाले मणिपुर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए मैं समर्पित रूप से काम करूंगा। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गोविंद दास कोंथौजम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है। गौरतलब है कि गोविंदास कोंथौजम ने पिछले महीने मणिपुर विधायक के साथ-साथ एमपीसीसी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था। जिससे कांग्रेस को राज्य में तगडा झटका लगा था। हालांकि इंफाल में कांग्रेस भवन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए कोंथौजम ने कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से यह कदम उठाया है।