चुनाव नतीजे से पहले बीजेपी को झटका- तीन निर्दलीय MLA के इस्तीफे मंजूर

चुनाव नतीजे से पहले बीजेपी को झटका- तीन निर्दलीय MLA के इस्तीफे मंजूर

शिमला। लोकसभा एवं राज्य विधानसभा उपचुनाव के नतीजे से पहले भारतीय जनता पार्टी को झटका देने के लिए विधानसभा स्पीकर ने 72 दिन पहले इस्तीफा देने वाले निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा मंजूर कर लिए हैं।

सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने उन तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं जिन्होंने 72 दिन पहले अपना इस्तीफा दे दिया था।

विधानसभा स्पीकर द्वारा जिन तीन विधायकों के एल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा के इसी से मंजूर किए हैं उन्होंने राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हर्ष महाजन को अपने वोट दिए थे। इसके बाद 22 मार्च को विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया ओर सचिव यशपाल के समस्त पेश होने के बाद अपने इस्तीफे दे दिए थे। तीनों विधायक पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं।

लोकसभा चुनाव के साथ राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर भी इलेक्शन कमिशन द्वारा इलेक्शन कराया गया था। विधानसभा की कुल 68 सीटों में बहुमत के लिए पहुंचे 35 विधायक चाहिए। कांग्रेस के छह और अब तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार होने के बाद कुल विधायकों की संख्या 59 रह गई है। जिसके चलते बहुमत का आंकड़ा 31 हो गया है। राज्य में कांग्रेस के पास इस समय 34 और भाजपा के पास 25 विधायक हैं। उपचुनाव के नतीजों के तहत यदि सभी 6 सीट भाजपा के पक्ष में चली जाती है तो भी उसके विधायकों की संख्या 31 तक ही पहुंच पाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top