टेस्टिंग में अरमानों को झटका- लैंडिंग के दौरान रॉकेट में हुआ ब्लास्ट

टेस्टिंग में अरमानों को झटका- लैंडिंग के दौरान रॉकेट में हुआ ब्लास्ट

नई दिल्ली। टेस्टिंग के दौरान चीन के अरमानों को झटका देते हुए आसमान में छोड़ा गया रॉकेट जोरदार धमाके के साथ फट गया है‌। नाकामी पर अपनी खींझ उतारते हुए कंपनी का कहना है कि उसने रॉकेट मिशन के लिए निर्धारित किए गए 11 में से दस लक्ष्यों को पूरा कर लिया है।

सोमवार को चीन में टेस्टिंग के दौरान डीप ब्लू कंपनी का रॉकेट आसमान में छोड़े जाने के बाद लैंडिंग करते ही फट गया है।

नेबुला-1 नाम का यह रॉकेट चीनी कंपनी डीप ब्लू एयर फोर्स का था जो लैंडिंग के दौरान फट गया है, रॉकेट में हुए ब्लॉस्ट को लेकर खींझ उतारने वाली कंपनी का कहना है कि उसने रॉकेट मिशन के लिए निर्धारित किए गए 11 में से अपने 10 लक्ष्य पूरे कर लिए हैं।

कंपनी की ओर से किए दावे में कहा गया है कि नेबुला-1 रॉकेट ने अपनी उड़ान क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया और निर्धारित की गई ऊंचाई तक सफलतापूर्वक पहुंच गया।

लेकिन लैंडिंग के दौरान मुश्किलों में फंसा रॉकेट जोरदार धमाके के साथ फट गया, जिसके चलते कंपनी को असफलताओं का सामना करना पड़ा है।

Next Story
epmty
epmty
Top