SHO रिश्वत लेते गिरफ्तार
नई दिल्ली । पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाने में पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी को कल रात 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने आज बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की पाली चौकी (प्रथम इकाई) में शिकायत की कि मारवाड़ थाने में उसके खिलाफ दर्ज एक मामले में जारी वारंट की पालना में उसकी गिरफ्तारी नहीं करने और मामले में समझौता कराने की एवज में थानाधिकारी गिरधर सिंह उससे 32 हजार 500 रुपये की रिश्वत मांग कर उसे परेशान कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर पाली चौकी में ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराने के दौरान गिरधरसिंह ने 7500 रुपये ले लिये। इससे रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गयी। इसके बाद ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर गिरधर सिंह को परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरधर सिंह के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
वार्ता