शिवलिंग क्षतिग्रस्त- हनुमान जी की मूर्ति तोड़ी, लोगों में आक्रोश

नई दिल्ली। हनुमान मंदिर और शिव मंदिर के भीतर घुसे असामाजिक तत्वों ने घिनौनी वारदात को अंजाम देते हुए शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया और हनुमान जी की मूर्ति के साथ भी तोड़फोड़ कर दी। सवेरे मंदिरों में हुई इस कारगुजारी की जानकारी मिलते ही लोगों ने हंगामा करते हुए कार्यवाही नहीं किए जाने पर आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
मध्य प्रदेश के खंडवा के रामनगर क्षेत्र में स्थित शिवराज नगर मल्टी में जब बुधवार की सवेरे श्रद्धालु रोजाना की तरह पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो वहां पर हनुमान जी की मूर्ति को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। शिवलिंग के साथ भी छेड़छाड़ करते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा उसमें तोड़फोड़ की गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही बस्ती के लोगों के अलावा आसपास के नागरिक भी इकट्ठा हो गए। हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भी मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंच गए। इसी बीच पुलिस को मामले की सूचना मिल गई। रामनगर चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बुरी तरह से गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। हिंदू संगठनों के अलावा बस्ती वालों ने अब एलान किया है कि यदि मंदिरों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।