शिवसेना कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़-अडानी एयरपोर्ट बोर्ड पर उतारा नजला
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ करते हुए एयरपोर्ट पर लगे अडानी एयरपोर्ट के बोर्ड को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट के नाम से पहचाने जाने वाले एयरपोर्ट पर अब अडानी एयरपोर्ट का बोर्ड लगा दिया गया है। इसे सहन नहीं किया जाएगा।
सोमवार को शिवसेना के कार्यकर्ता भारी संख्या में इकट्ठा होकर आर्थिक राजधानी मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस एयरपोर्ट का संचालन अब अडानी ग्रुप के हाथों में है। हवाई अडडे पर पहुंचे शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर लगे अडानी एयरपोर्ट के बोर्ड को तोड़फोड़ करते हुए छतिग्रस्त कर दिया। शिवसेना का आरोप है कि छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट के नाम से पहचाने जाने वाले हवाई अड्डे पर अब अडानी एयरपोर्ट का बोर्ड लगा दिया गया है। इस नाम परिवर्तन को सहन नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि अडानी समूह की ओर से पिछले कुछ सालों के भीतर एविएशन सेक्टर में बड़ा निवेश किया गया है। जिसके चलते देश के कई बड़े हवाई अडडों का संचालन अब अडानी समूह के हाथों में पहुंच गया है। पिछले जुलाई माह में ही मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन पूरी तरह से अडानी समूह के पास आया था। अडानी समूह के गौतम अडानी ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी थी।