स्विमिंग पूल बना शिव चौक- चहुंओर पानी ही पानी- दुकानें बनी जलाशय

स्विमिंग पूल बना शिव चौक- चहुंओर पानी ही पानी- दुकानें बनी जलाशय

मुजफ्फरनगर। जमकर बरस रहे श्रावण मास के मेघा ने चहुंओर पानी ही पानी कर दिया है। हालात ऐसे हुए हैं कि नगर की हृदय स्थली शिव चौक का इलाका स्विमिंग पूल में तब्दील हो गया है और बरसात के पानी ने गोल मार्केट समेत आसपास के कई अन्य बाजारों की दुकानों में अपना डेरा जमा लिया है। उधर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर कांवड़ लेकर चल रहे शिवभक्त के कदम भी बारिश ने रोकने की कोशिश की है। लेकिन शिव की भक्ति में मग्न कांवड़िये अपनी राह पर आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि बारिश ने उनकी राह में बाधा जरूर डाली है।


शनिवार को मुजफ्फरनगर के जिला मुख्यालय पर स्थित शिव चौक का पूरा इलाका झमाझम हो रही बारिश के चलते स्विमिंग पूल में तब्दील हो गया है। दूर तक नजरें दौड़ाते हुए हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। बरसात के पानी को जब गंदगी से अटे पड़े नालों के माध्यम से बहने का मौका नहीं मिल सका तो उन्होंने गोल मार्केट और शिव चौक के आसपास के बाजारों की दुकानों में अपना डेरा जमा लिया है ।

शहर के हालात ऐसे हो चले हैं कि नगर के पाश इलाके के रूप में जाने जाने वाले सर्कुलर रोड की सड़क तक पानी से लबालब हो गई है। उधर हाईवे पर भी हालात कुछ कम भयावह नहीं है। गुप्ता रिसोर्ट, जड़ौदा नरा, मंसूरपुर, घासीपुरा एवं कई अन्य स्थानों पर जलभराव के हालात उत्पन्न हो गए हैं। शहर की कच्ची सड़क भी पानी में तब्दील हो गई है। उधर प्रकाश चौक का इलाका पूरी तरह से जलाशय बन चुका है। कचहरी परिसर में भी बरसात का पानी अपना डेरा जमा कर पालिका का मुंह चिढा रहा है। हालांकि हाल ही में पालिका की चेयरमैन निर्वाचित हुई मीनाक्षी स्वरूप ने दावा किया था कि वह अपने कार्यकाल में मुजफ्फरनगर को विकास की बुलंदियों पर पहुंचा कर रहेंगी। अब वह बात अलग है कि शायद मुजफ्फरनगर की सड़कों व मौहल्लों का जलाशय बनना उनके विकास की एक झलक हो।

epmty
epmty
Top