कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ का शिंदे ने किया समर्थन-बताया एक्शन का रिएक्शन

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे ने 36 वर्षीय स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की ओर से प्रस्तुत किए गए पैरोडी सोंग्स के बाद खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में समर्थकों द्वारा जमकर की गई तोड़फोड़ को अपना समर्थन देते हुए इसे एक्शन का रिएक्शन करार दिया है।
मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे ने स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के पैरोडी सोंग्स को लेकर उठे विवाद के बीच कहा है कि किसी पर हास्य व्यंग करना अथवा कटाक्ष करना गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक मर्यादा होती है।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि कॉमेडियन कुमार ने जो सोंग्स पेश किया है ऐसा लगता है कि उन्होंने सुपारी लेकर इस पैरोडी सोंग्स को तैयार करते हुए उसे मंच से पेश किया है।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि कटाक्ष करते समय एक शिष्टाचार बनाए रखना जरूरी है, वरना एक्शन का रिएक्शन भी होता है।
उल्लेखनीय है कि 36 वर्षीय स्टैंड अप कॉमेडियन ने अपने शो में डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष करते हुए फिल्म दिल तो पागल है, के एक गाने की पैरोडी पेश की थी। जिसमें इशारे ही इशारे में डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा गया था।
कामरा का वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना शिंदे गुटके समर्थकों ने 22 मार्च की रात मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की थी।