पत्नी की क्रूरता के शिकार शिखर धवन को मिला तलाक-अब बेटे को लेकर..

नई दिल्ली। पारिवारिक अदालत ने पत्नी की मानसिक क्रूरता के शिकार हुए क्रिकेटर शिखर धवन को पत्नी से तलाक की मंजूरी दे दी है। अदालत के सम्मुख रखे गए सबूत के आधार पर कोर्ट ने शिखर धवन की पत्नी को अपने पति के साथ मानसिक क्रूरता को माना है।
राजधानी दिल्ली की पारिवारिक अदालत ने क्रिकेटर शिखर धवन को उसकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक लेने को मंजूरी दे दी है। अपना फैसला सुनाते हुए अदालत ने माना है कि शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ने अपने पति के साथ मानसिक क्रूरता की थी।
अदालत ने तलाक याचिका में शिखर धवन की ओर से लगाये गये आरोपों और सौंपे गये सबूतों को आधार मानते हुए इस तलाक को मंजूरी दी है। पत्नी से तलाक लेने में सफल हुए क्रिकेटर शिखर धवन उम्र के लिहाज से अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से 10 साल छोटे हैं।
मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश हरीश कुमार ने माना है कि आयशा मुखर्जी ने शिखर धवन को उसके बेटे से 1 साल दूर रखकर उन्हें मानसिक यातना झेलने को मजबूर किया है। हालांकि अभी अदालत की ओर से बेटे की कस्टडी को लेकर अपना फैसला नहीं दिया है।