देश छोड़ने के बाद पहली बार बोली शेख हसीना- तख्ता पलट के लिए अमेरिका...

देश छोड़ने के बाद पहली बार बोली शेख हसीना- तख्ता पलट के लिए अमेरिका...

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद देश छोड़ने वाली पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पहली बार दिए बयान में अमेरिका की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि अगर मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता से समझौता कर लिया होता तो निश्चित रूप से मैं आज भी प्रधानमंत्री होती।

रविवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही शेख हसीना ने देश में हुए तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश को छोड़ने के पश्चात दिए पहले बयान में इशारा किया है कि मुझे सत्ता से हटाने के पीछे अमेरिका का हाथ हो सकता है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता से समझौता कर लिया होता तो निश्चित रूप से मैं आज भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री नहीं होती।

उन्होंने उजागर किया है कि मैंने प्रधानमंत्री के पद से इसलिए इस्तीफा दिया है ताकि मेरे वतन में अमन चैन कायम रह सके, मैं नहीं चाहती थी कि बांग्लादेश में हिंसा की घटनाएं हो। शेख हसीना ने कहा है कि वह लोग छात्रों की लाशों पर सत्ता हासिल करना चाहते थे, लेकिन मैंने पहले ही ऐसी नौबत नहीं आने दी जिसके चलते मैंने इस्तीफा दे दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top