रामू से शादी के लिए राधिका बन गई शीबा- बोली मुस्लिम लड़कियों को..

रामू से शादी के लिए राधिका बन गई शीबा- बोली मुस्लिम लड़कियों को..

सीतापुर। अपने प्रेमी को पाने के लिए शीबा राधिका बन गई और हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपने प्रेमी रामू के साथ हिंदू रीतिरिवाज से लव मैरिज कर ली और कहा कि उसने सामाजिक कुरीतियों से बचने के लिए यह कदम उठाया है। प्रेम प्रसंग के चलते मुस्लिम युवती शीबा ने अपने प्रेमी रामू से शादी रचाने के लिए धर्म परिवर्तन किया और मंगलवार की देर शाम भूईताली तीर्थ स्थित मां बगलामुखी देवी के मंदिर में आयोजित किए गए शादी संस्कार समारोह में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक अग्नि कुंड के साथ फेरे लेते हुए शादी रचा ली है।

बड़ी संगत खैराबाद के महंत बजरंग मुनि की देखरेख में पहले शीबा का धर्म परिवर्तन कराया गया उसके बाद राधिका बनी शीबा की रामू के संग मंत्रोच्चार के बीच शादी कराई गई। शादी के बाद नव युगल ने भगवान के साथ महंत का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में की गई इस शादी में रामू के परिवार शामिल हुए। लेकिन शीबा से राधिका बनी लडकी के परिवार से कोई भी व्यक्ति इस शादी में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा।


शादी के बाद रामू ने बताया है कि पिछले तकरीबन डेढ़ साल से उसका शीबा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक ही गांव के रहने वाले प्रेमी प्रेमिका के घर भी एक दूसरे से ज्यादा दूर नहीं है। इसी बीच दोनों ने जीवन साथी बनने के लिए शादी करने का फैसला लिया। शादी से पहले ही दोनों को पता था कि इस शादी के लिए उनके परिवार के लोग राजी नहीं होंगे। फिर भी उन्होंने अपने परिजनों से बात की। लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद प्रेम विवाह के लिये महंत बाबा बजरंग मुनि से संपर्क किया गया और उनसे मदद मांगी। उन्होंने जल्द ही शादी करवाने का वायदा दिया।राधिका बनी शिवानी कहा है कि उसे रामू को अपनाने में कोई परेशानी नहीं है अब मेरी सुरक्षा करना और खुश रखना रामू की जिम्मेदारी है।

epmty
epmty
Top