शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग -मची अफरा-तफरी

गाज़ियाबाद। गाजियाबाद स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। आपको बता दें कि इससे पहले भी 13 मार्च को दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी लगने की घटना सामने आई थी।
लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी में आग लगने का मामला आज सुबह 7 बजे का है। लगभग 1 घंटे तक ट्रेन को गाजियाबाद स्टेशन पर रोका गया। करीब डेढ़ घंटे तक आग पर काफी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से काबू पाया गया। स्टेशन पर जैसे ही आग लगने की सूचना मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार को मिली तो उन्होंने तुरंत बोगी को ट्रेन के अन्य ऐसे से अलग करते हुए आग बुझाने का काम शुरू कराया। आग लगने से कोच के दोनों दरवाजे खुल नहीं पा रहे थे, जिन्हें तोड़कर आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि आग लगने से कोई हताहत की सूचना नहीं है। नुकसान केवल ट्रेन के कोच को हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित है । यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया।



