शरद पवार को सताई होटल व्यवसाइयों की चिंता-लिखी उद्धव को चिटठी
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर और होटल व्यवसाय में जुड़े लोगों को राहत देने की मांग की है।
शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण महाराष्ट्र में चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो गयी है और राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए फिर प्रतिबंध लगाये हैं। जिससे कई व्यवसायों पर इसका असर पड़ा है।
पूर्व सीएम शरद पवार ने होटल व्यवसाय और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के कई प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद इस समस्या को सीएम उद्धव ठाकरे के समक्ष रखा। शरद पवार ने इन प्रतिनिधियों की मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर दिलाया है।
शरद पवार ने विश्वास व्यक्त किया है मुख्यमंत्री हॉस्पिटैलिटी पेशेवरों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे।
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दिनोंदिन तेज होती रफ्तार को थामने के लिये राज्यभर में कंप्लीट लाॅकडाउन उद्धव सरकार की ओर से लगाया गया है। जिसके चलते राज्य में होटल रेस्टोरेंट आदि गतिविधियो प्रतिबंधित कर दी गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की ओर से होटल व रेस्टोरेंट व्यवसाईयों की लाॅबी कितना जबरदस्त राज्य की राजनीति में रखती है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य के होटल, बार , रेस्टोरेंट आदि से प्रतिमाह सौ करोड की उगाही का मामला राज्य से होते हुए देशभर में खूब फैला था। इस मामले में शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गृहमंत्री को वसूली कराने के आरोपों में पद छोडना पडा था।